Instagram पर कैसे शेड्यूल करें अपॉइंटमेंट? जानें तरीका
September 19, 2023
Manisha
1. सबसे पहले अपना Instagram अकाउंट ओपन करें।
2. इसके बाद इंस्टाग्राम इनबॉक्स मैसेज सेक्शन में जाएं।
3. अब जिस फॉलोवर के लिए अपॉइंटमेंट सेट करनी है, उसकी चैट ओपन करें।
4. इसके बाद आपको टेस्क्ट बॉक्स के आखिर में + आइकन पर क्लिक करना है।
5. + आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
6. Saved Replies, Appointments और Stickes।
7. इन तीनों ऑप्शन में आपको अपॉइंटमेंट चुनना है।
8. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी।
9. इस विंडो में आपको कैलेंडर देखने को मिलेगा।
10. कैलेंडर में आप डेट और टाइम सेट करके अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें।
Thanks For Reading!
आ गई धांसू स्मार्टवॉच, कॉलिंग से लेकर गेम तक मिलेगा बहुत कुछ
अगली वेब स्टोरी देखें.