व्हाट्सऐप चैट वॉलपेपर पर लगाएं अपनी फोटो, जानें कैसे
February 09, 2024
Mona Dixit
WhatsApp अपने यूजर को वॉलपेपर बदलने की सुविधा देता है। आप अपनी गैलेरी में मौजूद किसी भी फोटो को अपना चैट वॉलपेपर बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में ऐप ओपन करें। उसके बाद राइट साइड में दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
अब आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे, उनमें से Chats पर क्लिक कर दें। फिर आपको सबसे ऊपर आ रहे Chats ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Wallpaper सेक्शन के तहत Choose a New Wallpaper पर क्लिक करें। यह ऑप्शन आपको सबसे ऊपर मिल जाएगा।
फिर Bright, dardk और Solid Colors के नीचे आ रहे Photos के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब गैलेरी में मौजूद सभी फोल्डर आ जाएंगे।
उस फोल्डर पर क्लिक करें, जिसकी फोटो को आप अपने व्हाट्सऐप के चैट वॉलपेपर के तौर पर लगाना चाहते हैं। अब प्रीव्यू आपके सामने आ जाएगा।
इसके बाद इसे वॉलपेपर पर सेट करने के लिए राइट साइड में सबसे नीचे आ रहे Set के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते वह फोटो आपकी चैट वॉलपेपर बन जाएगी।
इसके अलावा, आप Bright, Dark और Solid Colors में से कोई और भी वॉलपेपर सिलेक्ट करके उसे भी चैट वॉलपेपर बना सकते हैं।
Thanks For Reading!
हो जाएं तैयार! व्हाट्सऐप में आने वाले ये तगड़े फीचर
अगली वेब स्टोरी देखें.