गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ये पॉपुलर ऐप्स, देखें लिस्ट
March 02, 2024
Mona Dixit
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि उसने 10 से ज्यादा भारतीय ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है।
हालांकि, कंपनी ने अभी हटाए गए ऐप्स का नाम नहीं रिवील किया है।
लग रहा कि कंपनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग, पॉडकास्ट और भर्ती ऐप्स के साथ-साथ कई वैवाहिक और डेटिंग ऐप्स को भी हटा दिया है।
पॉडकास्ट ऐप Kuku एफएम को भी डीलिस्ट कर दिया गया। Naukri.com, जीवनसाथी ऐप, 99 एकड़ और अन्य ऐप हट गए हैं।
ऑल्ट बालाजी और स्टेज जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप भी Google से डीलिस्टि कर दिए गए हैं।
QuackQuack और Truly Madly जैसे डेटिंग ऐप्स को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
भारत मैट्रिमोनी और इसके सहायक ऐप्स समेत पीपल ग्रुप का Shaadi.com वैवाहिक ऐप को भी डीलिस्ट कर दिया गया है।
Thanks For Reading!
व्हाट्सऐप चैट वॉलपेपर पर लगाएं अपनी फोटो, जानें कैसे
अगली वेब स्टोरी देखें.