
OnePlus 13 पहला look: 24GB RAM, magnetic charging, और काफी कुछ
क्या आपको पता है की अपने फ़ोन के लिए भी गाड़ियों की तरह एयर बैग सिस्टम लगा सकते है? जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इस व्यक्ति ने फ़ोन के ऊपर airbag सिस्टम से लेस यह कवर लगाया है. फिर यह व्यक्ति इसे कुर्सी के ऊपर चढ़कर उचाई से गिराता है. लेकिन फ़ोन जमीन पर गिरने से पहले ही इसका एयर बैग खुल . और आपका फ़ोन की सॉफ्ट लैंडिंग हो गई. यह वीडियो कितनी सच है इसका दावा हम नहीं कर सकते है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पसंद आया हो तो फॉलो करे , like करे और अपने उन दोस्तों से शेयर करे जिनका फ़ोन बार बार गिरता हो.
Select Language