iphone से भी खींच सकते है चाँद की क्लियर तस्वीर, वीडियो में देखें कैसे
फ़ोन के कैमरे से फोटो खींचना आसान है. लेकिन उसको प्रोफेशनल लुक देना उतना ही मुश्किल. iPhone के कैमरे से लावजब चाँद का फोटो खींचना चाहते है तो इस वीडियो में सिख सकते है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह युवक चाँद की बेहतरीन तस्वीर लेना सीखा रहा है. वायरल वीडियो की थोड़ी पड़ताल की तो पता लगा की यह ट्रिक iPhone के कैमरे की है. वीडियो को लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो kipermanpic नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित है.
Posted
October 12, 2023
फोन के कैमरे से फोटो खींचना आसान है, लेकिन उसको प्रोफेशनल लुक देना उतना ही मुश्किल। iPhone के कैमरे से लावजब चाँद का फोटो खींचना चाहते हैं तो इस वीडियो में आप सीख सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह युवक चाँद की बेहतरीन तस्वीर लेना सीख रहा है। वायरल वीडियो की थोड़ी पड़ताल की तो पता लगा की यह ट्रिक iPhone के कैमरे की है। वीडियो को लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वीडियो kipermanpic नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित है।