Manik Berry| Posted December 3, 2023
आम तौर पर स्मार्टवॉच खरीदना या उसे पूरी रात पेहेन के सो जाना कोई बड़ी बात नहीं लगती। कई बार ऐसा भी देखने मिलता है की लोग स्मार्टवॉच या बैंड तभी उतारते हैं जब उसे चार्ज करने की ज़रुरत हो। लम्बे समय तक स्मार्टवॉच पहने रखने से contact dermatitis हो सकता है जो हाथों rashes कर सकता है। इस वीडियो में हमने कांटेक्ट डर्मेटाइटिस के बारे 3 ऐसी ज़रूरी बातें बताई हैं जो आपको और आपके स्मार्टवॉच पहनने वाले सभी दोस्तों को पता होनी चाहियें।