Techlusive India| Posted August 28, 2023
Volvo C40 Recharge एक इलेक्ट्रिक कार है जिस तरह कार कंपनी इस गाड़ी को लॉन्च करते हुए पर्यावरण का ख्याल रख रही है उसी तरह कंपनी इसके इंटीरियिर में ऐसे मैटेरियल्स का इस्तेमाल कर रही है जिसके चलते सस्टेनेबिलिटी की तरफ एक कदम आगे होगा। इंटीरियिर में पूरी तरह शून्य फीसदी लेदर का इस्तेमाल और रिसाइकल्ड मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।