Techlusive India| Posted December 19, 2023
TVS ने अपनी 125 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी सुपर स्क्वाड एडिशन कह रही है। दो एडिशन्स - Black Panther और Iron Man में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है और इन्हीं एडिशन में नई पेंट स्कीम शामिल की गई हैं। TVS Raider 125 Super Squad एडिशन की कीमत 98,919 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।