
Techlusive India| Posted November 17, 2023
Techno Phantom V Flip और Oppo Find N3 Flip दोनों ही अपने बजट में बेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन्स है। फ्लिप फ़ोन के इस ट्रेंड में कौन से फ्लिप स्मार्टफोन की की परफॉरमेंस अच्छी है? इस सवाल का जवाब शायद आपको इस वीडियो को देखकर पता चल जाएगा। इस वीडियो में हमने दोनों ही फ्लिप स्मार्टफोन्स को एक साथ रख कर बहुत सी Apps को एक साथ खोलकर देखा। कुछ Apps को Techno पहले खोल पा रहा था तो कुछ को Oppo , लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले वीडियो को पूरा देखें और दोस्तों के साथ शेयर करें।