Ankit Dubey| Posted May 16, 2023
TCL ने भारतीय बाजार में C645 टीवी की रेंज लॉन्च की है। इसमें 43 इंच के टीवी की कीमत 40,990 रुपये है। वहीं, 65 इंच के टीवी की कीमत 79,990 रुपये है। 55 इंच के टीवी की कीमत 56,990 रुपये और 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 48,990 रुपये है। कंपनी ने एक प्रीबुकिंग ऑफर भी पेश किया है। इतना ही नहीं 4K QLED में AiPQ Engine 3.0 TCL एल्गोरिथ्म दिया गया है जो कॉन्टेंट को स्टेबल और हाई-क्वालिटी 4K में दिखाने में मदद करता है।