Ankit Dubey| Posted October 6, 2023
Skyball Rigor स्मार्टवॉच कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुई है. कंपनी इस घड़ी को 3600 रूपये की कीमत में बाजार में लेकर आई है. घड़ी में जिंक अलॉय चैसिस, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, IP68 स्विम प्रूफ और भी कई शानदार फीचर्स शामिल है. इस घड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी हमने इस वीडियो में देने की कोशिश की है. वीडियो पूरा देखे और उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिनको यह स्मार्ट घड़ी पसंद आएगी.