
Techlusive India| Posted December 1, 2023
Samsung की अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S24 Series इन दिनों टेक्नोलॉजी फील्ड में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। देखा जाए तो Iphone 15 Series और Google Pixel 8 की सीरीज के बाद सभी को सैमसंग के S24 सीरीज का इंतजार है। रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को 17 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, Samsung ने Galaxy Z Fold7 और Galaxy S 25 जैसे स्मार्टफोन्स दो साल बाद आने वाले डिवाइसेस के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन भी दिया है।