Manik Berry| Posted March 6, 2024
Royal Enfield की Classic 350 2021 में लॉंच हुई थी। आज 2024 में भी ये भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स में शुमार है। यही वजह है की हमने इसका एक long term रिव्यू बनाया, जिसमें आपके लिये इसके सभी कमियाँ और खूबियाँ साफ़ शब्दों में लाए हैं। पूरा रिव्यू ज़रूर देखें और ये बाइक लेने से पहले अपने सभी सवालों के जवाब जान लें।