comscore

Rolls Royce का ऐसा Engine Smoothness Test नहीं देखा होगा आपने, देखें वीडियो

Rolls Royce के Engine Smoothness का ऐसा टेस्ट देखकर आप दंग रह जाएंगे।

Techlusive India| Posted November 2, 2023

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आपने सुना होगा और देखा भी होगा की गाड़ियों के Engine आवाज के साथ हिलते भी है। लेकिन क्या कभी आपने चालू गाड़ी के इंजन पर कोई लिक्विड चीज रखी है? वायरल वीडियो की पड़ताल में एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है जिसमें एक युवक अपनी ड्रिंक Rolls Royce के इंजन पर रख देता है और फिर गाड़ी को स्टार्ट करता है। गौरतलब बात ये है की इंजन स्टार्ट होने के बाद भी ड्रिंक अपनी जगह से खिसकती भी नहीं है। यह वीडियो bigboytoyz_india के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।