Techlusive India| Posted October 20, 2023
दुनिया भर में आप तमाम तरह की चीजें देखते रहते होंगे लेकिन ये वाली आपको थोड़ी तो ख़ास लग सकती है। आपने Monster Truck के बारे में कहीं न कहीं से सुना होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो है जिसमें एक बड़ा रोबोटिक ट्रक Monster की तरह बन जाता है और आग भी फैंकता है। यह मैन्युअली ऑपरेट होता नजर आ रहा है। वीडियो supercarblondie के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।