
Manik Berry| Posted February 1, 2024
Realme फ़ोन्स Realme UI के साथ आते हैं जिसके तमाम ऐसे फीचर आपको मिल जाएँगे जो बाक़ी Android फ़ोन्स में नहीं हैं। अगर आपके पास Realme का फ़ोन है या आप Realme ख़रीदना चाहते हैं तो ये वीडियो देख कर आपको इस फ़ोन के फ़ीचर्स का अंदाज़ा हो जाएगा। इसके अलावा अगर आपके पास OPPO, Vivo, या IQOO का फ़ोन भी है, तो उनमें भी कहीं ना कहीं ये फीचर आपको settings में मिल जाएँगे। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।