
रोड पर वाहन चलने पर चालक को एक डर Puncture का अवश्य बना रहता है लेकिन अब आपको Puncture से डरने की कोई जरुरत नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक ऐसा लिक्विड दिखाया जा रहा है जिसको Tyre के अंदर डालने से यह Puncture को अपने आप सील कर देता है। वीडियो की प्रमाणिकता पर हम कोई दावा नही करते है। यह वीडियो knowledge_lot के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।
Select Language