
OnePlus 13 पहला look: 24GB RAM, magnetic charging, और काफी कुछ
OnePlus का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oneplus Open लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत है 1,39,999 रुपये रखी गई है। अब अगर आप इस स्मार्टफोन को देखेंगे तो यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन नजर आएगा और वजन भी इसका सिर्फ 239 ग्राम है। पतला और हल्का होने के चलते हाथ में पकड़ना भी इसे आसान है। इतना ही नहीं इसमें आपको 5 कैमरे देखने को मिलते हैं। अब डिस्प्ले की बात करें तो सामने की तरफ आपको 6.31 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है, जो कि सेकंडरी कह सकते हो क्योंकि इसका रेश्योल्यूशन 1,116x2,484 pixels का है। वहीं अगर प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें तो 7.82-inch की डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेश्योल्यूशन 2440 x 2668 pixels का है। दोनों ही पैनल की ब्राइटनेस 2800 निट्स तक जाती है। अब कैमरे की बात करें तो तीन कैमरा स्टेअफ आपको इसमें मिलता है जो कि 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 64-megapixel का टेलिफोटो कैमरा और 48-megapixel का अल्ट्रा-वाइड एंगल दिया है। अब फ्रंट में भी दो कैमरे हैं। फोल्ड करने के बाद कैमरा 20 megapixel प्राइमरी मिलता है। अनफोल्ड करने के बाद 32-megapixel का कैमरा मिलता है। OnePlus Open में octa-core Snapdragon 8 Gen 2 processor दिया है जो कि 16 GB रैम के साथ आता है। Android 13 के साथ ये काम करता है। 512GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन के साथ 4,805mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Select Language