
Manik Berry| Posted January 24, 2024
OnePlus 12 और OnePlus 12R कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन हैं। जहां 12 में पूरे फ्लैगशिप फीचर दिये गये हैं, वहीं 12R को भी एक ज़बर्दस्त पैकेज बनाने की पूरी कोशिश OnePlus ने की है। दोनों फ़ोन्स के फीचर जानने के लिए ये वीडियो देख लें, और पूरे रिव्यू के लिए चैनल से जुड़े रहें।