Ankit Dubey| Posted August 9, 2023
Ola S1 Air अब तक कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और कंपनी ने इसमें भरपूर फीचर्स और जबरदस्त परफ़ॉर्मेंस शामिल की है। इतना ही नहीं ये स्कूटर आपको रेंज भी अच्छी ख़ासी देने का दावा करता है। हमने इसे तमिलनाडु स्थिति Ola Future Factory में चलाया जिसके बाद हमारी इस स्कूटर के बारे में क्या राय है आपको इस वीडियो में पता चल जाएगा।