Ankit Dubey| Posted October 10, 2023
Nissan Magnite Kuro देखा जाए तो नई मैग्नाइट का ब्लैक एडिशन है और इस गाड़ी में कंपनी ने करीब 20 से ज्यादा बदलाव किए हैं। इस Kuro एडिशन को सभी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस वीडियो में हम आपको इसी नई निसान मैग्नाइट कुरो के एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए गए बदलावों को विस्तार से बताएंगे। भारतीय बाजार में इस कुरो एडिशन की कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।