
Techlusive India| Posted December 5, 2023
SIM Card के जरिए साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।आजकल साइबर फ्रॉड के मामलें तेजी से बढ़ रहें है इन मामलों को रोकने के लिए बल्क में सिम कार्ड खरीदने पर पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि सिम कार्ड बेचने वाले डीलर्स को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। पिछले दिनों दूरसंचार विभाग और कई राज्यों की पुलिस ने मिलकर 67 हजार से ज्यादा सिम कार्ड डीलर्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। दूरसंचार विभाग ने बड़ा ऐक्शन करते हुए 50 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक किया है और 10 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने की तैयारी की जा रही है।