comscore

आ गया इलेक्ट्रिक रोलर कप, चुटकियों में मिक्स करें कोई भी लिक्विड चीज

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। यह बात इस Roller Cup को देखते हुए सच साबित होती नजर आती है। लोग पानी में या अन्य किसी तरल पदार्थ चीजें मिलाने के लिए उसमें चम्मच घुमाया करते हैं या उसको घर में उपयोग होने वाले मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग करते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो को देखते हुए उनकी ये समस्या हल होती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा ये इलेक्ट्रिक कप अपने आप में एक मिक्सर है। जैसे ही कप के अंदर पानी और अन्य सामग्री डाली, इस कप ने अपने आप उन्हें मिलाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जोकि ohmytechnology के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद हैं।

Techlusive India| Posted October 20, 2023

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। यह बात इस Roller Cup को देखते हुए सच साबित होती नजर आती है। लोग पानी में या अन्य किसी तरल पदार्थ चीजें मिलाने के लिए उसमें चम्मच घुमाया करते हैं या उसको घर में उपयोग होने वाले मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग करते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो को देखते हुए उनकी ये समस्या हल होती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा ये इलेक्ट्रिक कप अपने आप में एक मिक्सर है। जैसे ही कप के अंदर पानी और अन्य सामग्री डाली, इस कप ने अपने आप उन्हें मिलाना शुरू कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जोकि ohmytechnology के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद हैं।