
OnePlus 13 पहला look: 24GB RAM, magnetic charging, और काफी कुछ
Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 में एक नए 15-inch Macbook Air, Mac Studio और MAC Pro को लॉन्च कर दिया है। ये कंप्यूटर M2, M2 Pro, M2 Max और एक शक्तिशाली नई M2 अल्ट्रा चिप से लैस हैं। मैकबुक एयर 15 इंच की कीमत 1,34,900 रुपये है और 1,24,900 रुपये स्टूडेंट्स के लिए है। इसके अलावा Mac Pro Tower enclosure की कीमत 7,29,900 रुपये और Rack Enclosure वाले मैक प्रो की कीमत 7,79,900 रुपये है। Mac Studio की कीमत 2,09,900 रुपये है। इस वीडियो में हम आपको इन्हीं नए Mac लैपटॉप्स के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Select Language