
Asus Vivobook 16 review: Snapdragon X, 16GB RAM, और काफी कुछ
भारत में Lexus NX 350h दूसरे जनरेशन अवतार में मौजूद और इसने BMW, Mercedes जैसी कार कंपनियों की SUV नीव को हिलाने का दम रखा हुआ है। कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है और भारतीय बाजार में इसे सिर्फ NX 350h वेरिएंट में ही उतारा गया है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका एक NX450+ वेरिएंट भी मौजूद है जो कि प्लग इन हाइब्रिड अवतार में है। भारतीय बाजार में इससे पहले Lexus की NX 300h मौजूद थी। इस विडियो में हम आपके लिए नई 2023 Lexus NX 350h की उन खूबियों और खामियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको जानने की जरूरत है।
Select Language