Lectrix ने लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे 93 फीचर्स
Lectrix ने लॉन्च किए 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेंगे 93 फीचर्स
Lectrix EV ने भारतीय बाजार में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स LXS G2.0 और G3.0 लॉन्च किए हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा खास फीचर्स के साथ मार्किट में लॉन्च किए गए हैं। फिलहा कंपनी ने सिर्फ LXS G2.0 की कीमतें बताई हैं G3.0 जिसमें सबसे ज्यादा फीचर्स हैं उसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। Lectrix G2.0 की कीमत 1,03,000 रुपये रखी गई है और अगर आप इसे अगस्त से पहले बुक करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। EV इंडस्ट्री की बात करें तो एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उपलब्ध है। इसी बीच Lectrix ने मार्किट में अपने दो नए स्कूटर उतारकर प्रतियोगिता को बढ़ा दी है।