Techlusive India| Posted September 29, 2023
अगर आप भारतीय बाजार में नया Isuzu D-Max V-Cross BS6 खरीदने जा रहे हैं तो यह वीडियो आपकी काफी मदद कर सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 22.07 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अब ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल यह है कि यह लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक इस कीमत के लिहाज से फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं उन लोगों को इस वीडियो में इसी पिकअप ट्रक की खूबियां और खामियां पता चलेंगी।