
Techlusive India| Posted November 2, 2023
आजकल बहुत सी टेक कंपनियां मार्किट में एक के बाद एक फ्लिप फोन या फोल्डेबल फोन लेकर आ रहीं हैं तो क्या अब Apple भी मार्किट में फ्लिप फोन लेकर आ रहा हैं? इस बात का तो हमारें पास कोई जवाब नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो जरूर वायरल हैं जिसमें एक युवक Apple का फ्लिप फोन हाथ में लिए हुए दिख रहा है। वीडियो की सच्चाई पर हम दावा नहीं करते है। यह वीडियो phonepartslcd के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।