
Ankit Dubey| Posted October 5, 2023
iQOO की Flagship सीरीज, Neo सीरीज और Z सीरीज प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में आती हैं। हाल ही में Neo सीरीज के अंदर iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया जिसके 8GB रैंम और 128GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये और 12GB के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। हमने इस स्मार्टफोन का काफी इस्तेमाल किया जिसके बाद हमारी क्या राय है आपको इस वीडियो में पता चल जाएगी।