
Ankit Dubey| Posted October 12, 2023
Nothing Phone 2 बाजार में उपलब्ध है और यह पिछले साल के मॉडल की तुलना में काफी सारे बदलाव और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आया है। ऐसे में आईफोन चला रहे यूजर मानिक ने Nothing Phone 2 कुछ दिनों इस्तेमाल किया और करीब 1 महीने से अधिक इस स्मार्टफोन को चलाने के बाद इस वीडियो में उनका क्या अनुभव रहा है आपको इस वीडियो में पता चल जाएगा।