
OnePlus 13 पहला look: 24GB RAM, magnetic charging, और काफी कुछ
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में काफी उसर्स ने heating की शिकायत की है . Apple ने इन दोनों iPhones में अब तक के सबसे पावरफुल चिप, A17 Pro का इस्तेमाल किआ है. ये चिप इतना काबिल है आने वाले कुछ iPhone गेम्स सिर्फ इस chip वाले फ़ोन में ही काम करेंगे. ऐसे में इन phones की हीटिंग का कारण भी यही चिप हो सकती है. पूरी बात जानने और iPhone 15 Pro Max के bend test रिजल्ट के लिए पूरा वीडियो देखें.
Select Language