TVS Racing का Kidzania में क्या महत्व? देखें Vimal Sumbly के साथ इंटरव्यू
TVS ने मोटरसाइकिलिंग के महत्व और रेसिंग की परिभाषा छोटे बच्चों को ढंग से समझाने के लिए Kidzania के साथ टाई-अप किया है। मुंबई में TVS रेसिंग सेंटर शुरू करने के बाद अब कंपनी नोएडा पहुंच गई है और यहां बच्चों के लिए बहुत कुछ खास दिया गया है, जिसके बारे में इस वीडियो में टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस, Vimal Sumbly ने काफी कुछ बताया है जो आपको जानने की जरूरत है।
Posted
June 9, 2023
TVS ने मोटरसाइकिलिंग के महत्व और रेसिंग की परिभाषा छोटे बच्चों को ढंग से समझाने के लिए Kidzania के साथ टाई-अप किया है। मुंबई में TVS रेसिंग सेंटर शुरू करने के बाद अब कंपनी नोएडा पहुंच गई है और यहां बच्चों के लिए बहुत कुछ खास दिया गया है, जिसके बारे में इस वीडियो में टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस, Vimal Sumbly ने काफी कुछ बताया है जो आपको जानने की जरूरत है।