Ankit Dubey| Posted June 14, 2023
boAt और Dolby Audio की साझेदारी के तहत दुनिया का पहला वायरलेस नेकबैंड ईयरबड्स लॉन्च किया गया है जिसका नाम boAt Nirvana 525 ANC है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। दोनों कंपनियों की इस साझेदारी के तहत ग्राहकों को कितना फायदा होगा और आगे चलकर कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे आपको इसका जवाब इस वीडियो में पता चल जाएगा। टेक और ऑटो जर्नलिस्ट अंकित दुबे ने boAt के को-फाउंडर और सीईओ, Sameer Mehta और Dolby Laboratories के सीनियर डायरेक्टर, कमर्शियल पार्टनरशिप, IMEA, Karan Grover से खास बातचीत की है।