iQOO Neo 7 Pro 5G में मिलेगा गेमिंग और परफॉर्मेंस का जबरदस्त पैकेज, देखें Nipun Marya के साथ खास बातचीत
iQOO ब्रांड ने आज अपना Neo 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में दो चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके चलते परफॉर्मेंस और गेमिंग का एक बेहतर पैकेज मिलेगा। iQOO अक्सर अपने स्मार्टफोन्स तीन सीरीज - फ्लैगशिप सीरीज, Neo सीरीज और Z सीरीज में लॉन्च करता है। इन तीनों सीरीज में क्या कुछ खास है और कंपनी की आगे की रणनीति क्या है? इस बारे में ज्यादा जानने के लिए iQOO के CEO, Nipun Marya से हमने खास बातचीत की है।
Posted
July 5, 2023
iQOO ब्रांड ने आज अपना Neo 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में दो चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके चलते परफॉर्मेंस और गेमिंग का एक बेहतर पैकेज मिलेगा। iQOO अक्सर अपने स्मार्टफोन्स तीन सीरीज - फ्लैगशिप सीरीज, Neo सीरीज और Z सीरीज में लॉन्च करता है। इन तीनों सीरीज में क्या कुछ खास है और कंपनी की आगे की रणनीति क्या है? इस बारे में ज्यादा जानने के लिए iQOO के CEO, Nipun Marya से हमने खास बातचीत की है।