
Manik Berry| Posted September 27, 2023
HP OMEN Transcend 16 का पूरा रिव्यु हम पहले ही कर चुके हैं, लेकिन कंपनी ने हाल ही में इसका AMD चिप वर्शन लांच कर दिआ है. इस नए चिप से लैपटॉप में क्या बदलाव आये हैं, और अगर आप Intel और AMD के बीच चुनना चाहें तो दोनों की क्या क्या खूबियां हैं, वो हमने इस वीडियो में विस्तार से बताई हैं. तो अपने सभी Intel और AMD चिप से जुड़े सवालों के जवाब के लिए पूरा वीडियो देखें.