
Asus Vivobook 16 review: Snapdragon X, 16GB RAM, और काफी कुछ
Infinix ने हाल ही में Inbook Y1 Plus Neo लैपटॉप लॉन्च किया है जिसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 25,490 रुपये रखी गई है। अब इस कीमत के साथ इस लैपटॉप का डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स और परफॉर्मेंस जस्टिफाई करते हैं या नहीं इस रिव्यू में हम यही जानने की कोशिश करेंगे। स्क्रीन 15.6 इंच के एंटी ग्लेयर डिस्प्ले पैनल मिलता है जो कि 250 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। बेजेल्स भी देखते हैं तो ये भी काफी पतले हैं यानी 85 % स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है ताकि आपको व्यूअंगि एक्स्पीरियंस बेहतर मिल सके। इसमें आपको intel का सेलेरॉन चिपसेट मिलती है। यानी ये प्रोसेसर उतना हैवी नहीं है कि आप इसमें बेंचमार्क से टेस्ट कर सकें। इसे सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट और ऑफिस के काम के लिए बनाया है तो अगर आपकी यूसेज कम है और बहुत हैवी काम करने लगोगे तो माउस के कर्सर पर थोड़ा बहुत लैग नजर आएगा। वीडियो कॉलिंग करते हैं तो कैमरा की क्वालिटी भी ठीक-ठाक मिल जाती है। इसमें प्री-लोडेड सॉफ्टवेयर विंडो 11 दिया गया है जो कि आजकल सभी लैपटॉप्स में स्टैंडर्ड मिल रहा है। वेबकैम 2MP का है जो कि 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसकी क्वालिटी ठीक-ठीक है बहुत ज्यादा अच्छी आप उम्मीद नहीं कर सकते। अब बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें जो बैटरी दी गई है उसके साथ 65W वॉट का फास्ट चार्जर दिया है जो कि USB-Type C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्ज कर सकते हो। हालांकि, चार्जिंग केबल की क्वालिटी बेहतर हो सकती थी। बैटरी बैकअप की बात करें तो फुल चार्ज पर 5 घंटे तक का बैटअफ आपको आसानी से मिल जाता है जो कि इस कीमत के हिसाब से ठीक है।
Select Language