08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

360 डिग्री तक घुमाए कार, Hyundai ला रही नई टेक्नोलॉजी

पार्किंग में गाड़ी को बार-बार आगे पीछे करके आप काफी परेशान होते होंगे। लेकिन अब नहीं, Hyundai अपनी गाड़ियों के लिए E-Corner System वाली टेक्नोलॉजी लेकर आ रहीं हैं। ऐसी एक वीडियो हमें techhecho के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिली है जिसमें Hyundai की एक गाड़ी 180 डिग्री और 360 डिग्री घूमती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Posted October 23, 2023

पार्किंग में गाड़ी को बार-बार आगे पीछे करके आप काफी परेशान होते होंगे। लेकिन अब नहीं, Hyundai अपनी गाड़ियों के लिए E-Corner System वाली टेक्नोलॉजी लेकर आ रहीं हैं। ऐसी एक वीडियो हमें techhecho के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने को मिली है जिसमें Hyundai की एक गाड़ी 180 डिग्री और 360 डिग्री घूमती नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

TRENDING NOW

Select Language