Techlusive India| Posted November 24, 2023
Hyundai Samarth, Hyundai कंपनी का सबसे बड़ा इनिशिएटिव है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत कंपनी दिव्यांगजनों के हितों के लिए काम कर रही है। Hyundai अपने सारे डीलरशिप को दिव्यांगजनों के पहुंचने योग्य बना रहा है साथ ही अपनी गाड़ियों के अंदर भी दिव्यांगजनों के लिए जरुरी बदलाव कर रहें है। Hyundai Samarth का एक इवेंट दिल्ली में हुआ जिसमें हम शामिल हुए साथ ही Hyundai के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान भी इवेंट में आए हुए थे। शाहरुख खान ने इस प्रोग्राम के बारें में लोगो को बताया और Hyundai से अपने रिश्ते के बारें में भी बात करी। वीडियो को पूरा देखें और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।