
Ankit Dubey| Posted July 31, 2023
Hyundai Exter Review - नई हुंडई एक्सटर को हमने जयपुर की सड़कों पर चलाया और 4-मीटर से छोटी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को सड़कों पर चलते हुए लोगों ने वाकई मुड-मुड कर देखा है। सेगमेंट में एक्सटर इकलौती ऐसी गाड़ी है जिसमें फीचर्स और टेक्नोलॉजी की भरमार देखने को मिलती है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में रिफाइन्ड इंजन मिलता है जिसमें AMT ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स का भी विकल्प दिया जा रहा है। इस गाड़ी को चलाने के बाद हमारी क्या राय है आपको इस रिव्यू में विस्तार से पता चल जाएगा ताकि आपका इस गाड़ी को खरीदने का फैसला आसान हो सके।