
Manik Berry| Posted April 3, 2024
HP की OMEN series को creators को ध्यान में रख कर बनाया गया है। कंपनी का लेटेस्ट HP OMEN Transcend 14 भी इसी सोच के साथ लॉंच किया गया है। ये दुनिया का सबसे हल्का 14-inch gaming laptop होने के साथ पहला gaming laptop है जिसमें lattice-free कीबोर्ड के साथ IMAX-enhanced स्क्रीन मिल रहा है। इस वीडियो में आपको इस लैपटॉप से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे, तो पूरा वीडियो ज़रूर देखें, और ऐसे कंटेंट के लिए Techlusive को follow कर लें।