
Ankit Dubey| Posted August 31, 2023
HP ने हाल ही में अपना नया X360 15 मॉडल लॉन्च किया है। यह 2-इन-1 लैपटॉप है जिसमें काफी बढ़िया डिजाइन दिया गया है। इस लैपटॉप की कीमत 78,999 रुपये से शुरू होती है और इसे दो कलर विकल्प - सिल्वर और ब्लैक में उतारा गया है। Envy x360 15 में 13th जनरेशन का Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है और इस प्रोसेसर के साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस और स्क्रीन का रिज्योल्यूशन किस लेवेल का देखने को मिल रहा है आपको इस वीडियो में विस्तार से पता चल जाएगा।