
Techlusive India| Posted October 11, 2023
किसी भी स्मार्टफ़ोन को आँखों के ज्यादा नजदीक चलाने से आँखों में समस्या हो सकती हैं. उसी समस्या के निजात के लिए iphone में सेटिंग दी गई हैं. आप iphone की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इसे इनेबल कर सकते हैं. उसके बाद जैसे ही फ़ोन आँखों के नजदीक आता हैं तो फ़ोन की स्क्रीन पर आपको वार्निंग मेसिज दिख जाएगा. ऐसी एक वीडियो appledsign नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित हैं जोकि काफी वायरल हैं.