comscore

वीडियो को कैसे करें Jump Effect के साथ एडिट, देखें वीडियो

अपनी वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए उसे अच्छी तरह एडिट करने की जरुरत होती है। वीडियो को अच्छा प्रारूप देने का कार्य एडिटिंग के माध्यम से ही किया जाता है। वायरल वीडियो की पड़ताल में हमें आज ऐसी ही एक अनोखी वीडियो मिली है जिसमें यह युवक Jump Effect का शानदार उपयोग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो cameratricks_ नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित है।

Techlusive India| Posted October 17, 2023

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अक्सर इन दिनों आपको सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो प्रोशनल एडिटिंग के साथ देखी होंगी। अब इनमें कुछ वीडियो ऐसी हैं जिन्हें आप खुद भी अपने फोन से एडिट कर सकते हैं। इस दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है और जिसमें अनूठा इफेक्ट दिया गया है और यह वीडियो काफी वायरल भी हो रही है। यह वीडियो cameratricks_ नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित है।