
Techlusive India| Posted October 17, 2023
अक्सर इन दिनों आपको सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो प्रोशनल एडिटिंग के साथ देखी होंगी। अब इनमें कुछ वीडियो ऐसी हैं जिन्हें आप खुद भी अपने फोन से एडिट कर सकते हैं। इस दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है और जिसमें अनूठा इफेक्ट दिया गया है और यह वीडियो काफी वायरल भी हो रही है। यह वीडियो cameratricks_ नामक इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित है।