
Ankit Dubey| Posted October 26, 2023
Hero Karizma XMR भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है और देखा जाए तो कंपनी ने इसे 4 साल बाद फिर से लॉन्च किया है। पहले के मुकाबले कंपनी इसे बहुत से नए बदलावों के साथ लेकर आयी है साथ ही इंजन भी पूरी तरह नया दिया गया है। हमने इस मोटरसाइकिल को करीब 1 हफ्ते तक चलाया और चलाने के बाद हमारी इस बाइक को लेकर क्या राय है आपको इस वीडियो में पता चल जाएगा।