13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Harley-Davidson X440 Review: बारिश, कीचड़, खराब सड़क, शहर, ट्रैफिक और हाईवे पर कैसी परफॉर्मेंस?

नई Harley-Davidson X440 को हमने बारिश, कीचड़, खराब सड़क, शहर, हाईवे और ट्रैफिक, हर जगह चलाया जिसके बारे में हमारी क्या राय है आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा। इतना ही नहीं आपका इस मोटरसाइकिल को खरीदने का फैसला भी आसान हो जाएगा।

Posted July 25, 2023

Harley-Davidson X440 पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तो आती है साथ ही सबसे सस्ती हार्ले मोटरसाइकिल भी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसे हीरो मोटोकॉर्प बना रही है। हमने इसे गुरुग्राम में करीब 150 किलोमीटर तक चलाया और Harley X440 की पूरी राइड के दौरान हमने इसे हर पहलू पर टेस्ट किया। बारिश, कीचड़, खराब सड़क, शहर, हाईवे और ट्रैफिक हमने हर जगह मोटरसाइकिल को चलाया जिसके बाद नई Harley-Davidson X440 के बारे में हमारी क्या राय है आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा। इतना ही नहीं आपका इस मोटरसाइकिल को खरीदने का फैसला भी आसान हो जाएगा।

TRENDING NOW

Select Language