Techlusive India| Posted October 26, 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक युवक बाइक हेडलैंप को खोलकर उसमें लाइटर से लैंप जला रहा है साथ ही बाइक के पीछे की तरफ इंडिकेटर की तरह दिखने वाला एक बल्ब को भी खोलकर उसमें लैंप जलाता नजर आ रहा है। वीडियो के कमैंट्स में लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे है। वीडियो cardiyoloji के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।