Techlusive India| Posted October 25, 2023
गाड़ियों के AirBag सिस्टम के बारें में तो आपने सुना ही होगा। AirBag इम्पैक्ट से पहले खुलकर हमें किसी घातक एक्सीडेंट से बचा लेते हैं। लेकिन अब हमारी गाड़ी को भी AirBag इम्पैक्ट से पहले बचा लेंगे। वायरल वीडियो में हमें एक ऐसी वीडियो मिली है जिसमें कार को टक्कर लगने से पहले ही उसका साइड AirBag सिस्टम खुल जाता है और गाड़ी को कोई क्षति नहीं पहुँचती है। वीडियो techhecho के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।