25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Dell Inspiron 14 2-in-1 Review: लैपटॉप और टैब्लेट का तालमेल कितना किफायती और दमदार?

Dell Inspiron 14 2-in-1 में जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी, रिस्पांसिव टचस्क्रीन और हल्के वजन के साथ आथा है। साथ ही परफॉर्मेंस भी अच्छी खासी मिल जाती है

Posted July 21, 2023

Dell का नया Inspiron 14 2-in-1 लैपटॉप हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है जो कि 1,07,590 रुपये तक जाती है। ये लैपटॉप सिर्फ प्लेटिनम सिल्वर कलर में उबलब्ध है जो कि काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगता है। फिट एंड फिनिश देखते हैं तो काफी प्रीमियम नजर आता है। लैपटॉप स्लिम है और इसे अगर आप बंद करते हैं तो 16.32 mm इसकी मोटा नजर आएगा और वजन 1.5 किलोग्राम है। 14-इंच लैपटॉप है और इसमें पोर्ट्स का सिलेक्शन काफी अच्छा मिलता है। फुल साइज HDMI Port और दो टाइप सी Ports दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक Type A पोर्ट, एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और हेडफोन जैक भी मिलता है। लैपटॉप को आप टाइप सी पोर्ट से ही चार्ज कर सकते हैं। की ट्रैवल अच्छा है और ये काफी आरामदायक भी है अगर आप कहीं भी बैठकर काम कर रहे हैं या बटन्स से आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही फंक्शन्स के तौर पर आपको वॉल्यूम, ब्राइटनेस आदि के शॉर्टकट तो मिलते हैं साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कि लैपटॉप के पावर बनट में इंटीग्रेटेड है। ट्रैकपैड स्पेशियस तो है लेकिन इस्तेमाल करते समय ये कभी कभी लैक करता नजर आता है। 2 इन 1 डिस्प्ले है तो आप इसे 360 डिग्री तक फोल्ड कर सकते हैं और एक बड़े टैबलेट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप इसे या तो टैबलेट के तौर पर इस्तेमाल कर लो या फिर लैपटॉप के तौर पर। रिव्यू यूनिट के साथ डेल ने एक एक्टिव पेन भी भेजा जिसके चलते आप इसे प्रोपर टैबलेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले रेश्योल्यूशन की बात करें तो 14-इंच की डिस्प्ले फुल HD रेश्योल्यूशन के साथ आती है और इसमें चारों तरफ पतले बेजेल्स देखने को मिलते हैं। हालांकि, डिस्प्ले ग्लास पर काफी रिफ्लेशन देखे को मिलता है अगर आप धूप में काम करते हैं या फिर इंडोर में तेज रोशनी के साथ। ऐसे में आपको लगेगा कि ब्राइटनेस थोड़ी और ज्यादा होती तो बेहतर होता। Inspiron 14 (5410) 2-in-1 में आपको वेबकैम के लिए फिसिकल शटर मिलता है। Inspiron 14 (5410) 2-in-1 में 11th जेन Intel Core i5 CPU दिया गया है जो कि Intel Iris Xe graphics से इंटीग्रेटेड है। 8GB Ram और 512 GB स्टोरेज स्पेस वाला वेरिएंट है। और इस configuration के साथ इसकी कीमत 1,00,094 रुपये है। हालांकि, आपके पास Intel के Core i3 and Core i7 CPUs के साथ ज्यादा रैम का भी विकल्प है। Inspiron 14 में विंडो 10 होम दिया गाय है जिसे आप विंडो 11 पर भी अपग्रेड कर सकते हैं। McAfee LiveSafe एंटीवायरस है और साथ ही इसमें Microsoft Office Home और Student 2019 प्री इंस्टाल्ड मिलता है। अब इस्तेमाल करने के दौरान परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी। काफी स्मूथ और तेज नजर आता है। बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो अगर आप फुल चार्ज करते हैं तो पूरे दिन तो आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन आप आसानी से 4 घंटे काम कर सकते हैं और 1 घंटे में यह पूरी तरह चार्ज हो जाता है। ऐसे में अगर आप Work From Home कर रहे हैं या फिर आपको कहीं भी लैपटॉप खोलकर काम करने की आदत है तो बैटरी परफॉर्मेंस से आप थोड़ा निराश हो सकते हैं। Dell Inspiron 14 एक प्रीमियम कन्वर्टिबल लैपटॉप है और डिसेंट कीमत के साथ आता है और अगर आपको 2 इन 1 नहीं चाहिए तो स्टैंडर्ड इंस्पिरॉन 14 भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर ये जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी, रिस्पांसिव टचस्क्रीन और हल्के वजन के साथ आथा है। साथ ही परफॉर्मेंस भी अच्छी खासी मिल जाती है, लेकिन स्क्रीन की ब्राइटनेस और बैटरी परफॉर्मेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

TRENDING NOW

Select Language