Techlusive India| Posted November 2, 2023
गाड़ियों का क्रैश टेस्ट बहुत सी बड़ी कंपनियां करा रही है लेकिन ऐसा क्रैश टेस्ट शायद आपने नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में क्रैश टेस्ट होता नजर आ रहा हैं। जिसमें एक ट्रक गाड़ियों को पीछे से आकर टक्कर मार देता हैं और उसके बाद सवारियों का सर्वाइवल रेट बताया जाता हैं। यह वीडियो zerobeamng के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद है।