Xiaomi, OnePlus, Oppo, Realme जैसी कंपनियां अपने स्मार्टफोन में जासूसी ऐप्स इंस्टॉल करती हैं। एक रिसर्च स्टडी में यह जानकारी सामने आई है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनियां Xiaomi, OnePlus, Oppo, Realme अपने स्मार्टफोन में स्पाईवेयर यानी जासूसी ऐप रखते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग और ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन की एक रिसर्च रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, कई चीनी एंड्रॉइड स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस में जासूसी ऐप (Spyware) पहले से इंस्टॉल करके रखते हैं। स्टडी में चीनी ब्रांड्स वनप्लस, शाओमी, ओप्पो और रियलमी का नाम सामने आया है। ये ब्रांड्स स्मार्टफोन यूजर्स की निजी जानकारियां बिना अनुमति के इकट्ठा और संचारित करते हैं।
इस रिसर्च स्टडी में दावा किया गया है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में जो स्पाईवेयर ऐप्स प्री-इंस्टॉल करते हैं, वो यूजर्स की जानकारी के बिना उनकी निजी डेटा को चुराते रहते हैं। स्टडी के मुताबिक, जो यूजर्स प्राइवेसी कंसर्न हैं और एनालिटिक्स और क्लाउड स्टोरेज आदि के परमिशन नहीं देते हैं। साथ ही, किसी थर्ड-पार्टी सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके स्मार्टफोन से भी ये ऐप्स डिवाइस की आइडेंटिटी, GPS को-ओर्डिनेट्स, ऐप यूसेज पैटर्न, कॉल और मैसेज की हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट नंबर आदि चुराते रहते हैं।